डॉ. दीपकराम अहिरवार को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान

– रंजीत सिंह भदोरिया

छतरपुर।

छतरपुर जिले के प्रख्यात चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. दीपकराम अहिरवार को हाल ही में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। उन्हें नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम तथा करनाल में 21 से 24 सितंबर तक आयोजित चार दिवसीय समारोह में Young Community Champion Award 2025 और World Record of Excellence, England से नवाजा गया।

 

डॉ. अहिरवार जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) नौगांव, छतरपुर के पूर्व छात्र (Alumnus) भी हैं। शिक्षा के दिनों से ही वे समाज सेवा और नेतृत्व की गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं, जिसका प्रभाव आज उनके सामाजिक कार्यों में स्पष्ट दिखाई देता है।

 

वर्तमान में वे टीम जीवनदाता उज्जैन के सह सचिव हैं तथा देवका फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं। संस्था ने पिछले सात वर्षों में रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए अब तक 4000 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान और कई रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। स्वयं डॉ. अहिरवार भी अब तक 16 बार रक्तदान कर चुके हैं।

 

समारोह के दौरान हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हर्विंदर सिंह कल्याण, इंग्लैंड वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस के प्रेसिडेंट हेनरी (जापान) तथा निफा संस्था के अध्यक्ष पृतिपाल सिंहजी पन्नू सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर डॉ. अहिरवार ने कहा—

“रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है। प्रत्येक योग्य नागरिक जिसकी आयु 17 वर्ष से अधिक और वजन 50–55 किलो से ऊपर है, उसे रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”

 

समारोह के अंतर्गत करनाल में आयोजित भारत एकता रैली में भी डॉ. अहिरवार ने छतरपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया और समाजसेवा की दिशा में जागरूकता का संदेश दिया।

Spread the love with Thanks..........