राज्य मंत्री ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उदघाटन

सिरौली गौसपुर बाराबंकी कस्बा बदोसराय स्थिति रामसेवक यादव चौराहा समीप सफदरगंज रोड प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उदघाटन खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने फीता काटकर किया।

कस्बा बदोसराय चौराहा के सफदरगंज मार्ग पर स्थिति हाफिज गयास मार्केट में खुलने वाली प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उदघाटन प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने फीता काटकर किया इस अवसर पर उपस्थिति लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कस्बा बड़ोसराय में जन औषधि केंद्र खुल जाने से क्षेत्र की जनता को अब मेडिकल स्टोरों पर मिलने वाली दवां इस केंद्र पर सरकारी कम कीमतों में मिलेगी था उपभोक्ताओं को शोषण नहीं हो सकेगा ।

 

गरीबों और सत्तर वर्ष से अधिक बुजुर्गों को निशुल्क और उचित इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड देकर लोगो को अच्छी से अच्छी इलाज की सुविधा देने का काम कर रही है जब सभी लोग स्वास्थ्य और निरोगी होगे तो हमारा देस भी उन्नति करेगा।

इस मौके पर राजेश अवस्थी प्रधान खजूरिया पवन पांडे कृष्णानंद अवस्थी संतोष पांडे अमित पांडे रामफेर तिवारी, पहलाद कनौजिया, फार्मासिस्ट आलोक सिंह मुकेश सिंह, संदीप अवस्थी, अमन सिंह, बबलू यादव, सोनू यादव, आदर्श मिश्रा, पुलिस प्रशासन आदि लोग उपस्थित रहे

Spread the love with Thanks..........