ग्वालियर, 28 सितंबर 2025। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने संजय नगर स्थित काली माता मंदिर पर देशभक्त माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी भगत सिंह की 118वीं जयंती पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री विनोद जोशी थे, जबकि संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल विशिष्ट अतिथि और हिमस के वरिष्ठ नेता एवं मंडल महामंत्री श्री किशोर माहौर अध्यक्ष रहे।
मुख्य वक्ता श्री जोशी ने कहा कि भगत सिंह केवल क्रांतिकारी और देशभक्त नहीं थे, बल्कि एक विचारक, दार्शनिक, लेखक, पत्रकार और अध्ययनशील व्यक्ति भी थे। उन्होंने 23 वर्ष की आयु में फ्रांस, आयरलैंड और रूस की क्रांति का अध्ययन किया और क्रांतिकारी साथी बटुकेश्वर दत्त के साथ मिलकर ब्रिटिश भारत की सेंट्रल असेंबली में बम और पर्चे फेंककर अंग्रेज़ सरकार को जगाया।
कार्यक्रम के दौरान अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया और हवन पूजन व प्रसादी वितरण सोमवार को लवकुश गार्डन में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवक हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष पवन माहौर, अजय कुशवाह, गोलू, हिमस नेता डॉ. होतम फरैजिया, संत श्री विजय शोले चरण सेवक अनिल शंकरनंद गिरी जी समेत अनेक गणमान्य नेता और युवा उपस्थित रहे।