त्रिवेदीगंज बाराबंकी । स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते गांव में खोले गए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर अवस्थाओं का बोलबाला है अधिकतर केंद्रों के खुलने व बंद होने का समय निश्चित नहीं होने के कारण मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन आरोग्य आयुष्मान मंदिरों पर आने वाले मरीजों को सामान्य बीमारियों का मुफ्त इलाज मिलने के साथ ही गंभीर रोगों में परामर्श दिए जाने के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती की गई है परंतु इन केदो पर अक्सर सीएचओ अपनी ड्यूटी से नदारत रहते हैं जिससे ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ता है।
मामला विकासखंड त्रिवेदीगंज के सरायं पांडे 10:16 मिनट, गनहरी 12:37 मिनट 1:30 पर पोखरा रामनगर 2:33 मिनट शिव नाम 3:07 मिनट पर बंद मिले जब कि शासन द्वारा प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलने का समय निर्धारित किया गया है। जब इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरप्रीत से बात की गई तो उन्हें बताया कि इन सभी उप केद्रों के बंद होने की हमें कोई जानकारी नहीं है।