ग्वालियर पुलिस की सक्रियता: कट्टा और मॉडिफाइड बुलेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

ग्वालियर:
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रेंडम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना पड़ाव पुलिस ने दो प्रमुख कार्रवाइयों को अंजाम दिया।

बुलेट सवार बदमाश गिरफ्तार

थाना पड़ाव पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बुलेट सवार व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर चुन्नी के पुरा इलाके में घेराबंदी कर एक बुलेट मोटरसाइकिल (एमपी07-एनबी-8447) सवार व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सेकरा जांगीर निवासी के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज किया गया और मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई।

मॉडिफाइड बुलेट पर कार्रवाई

थाना पड़ाव पुलिस ने चेकिंग के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर लगी दो बुलेट मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया। इन वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस अभियान में थाना प्रभारी संतोष भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें सउनि राधेश्याम दीक्षित, प्रआर. प्रमोद शर्मा, शैलेष परमार, संजीव घनघौरिया, शिवकुमार यादव, और गोपाल दंडोतिया शामिल थे, ने अपनी कर्तव्यपरायणता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

चेकिंग अभियान का उद्देश्य
अभियान का उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की धरपकड़ करना है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित रूप से जारी रहेगी।

ग्वालियर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर में कानून-व्यवस्था के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों ने पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की है।

Related posts:

बहोड़ापुर पुलिस ने पांच शातिर नकबजनों को पकड़ा,04 लाख का माल बरामद
एसएसपी ने सात पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
जनपद में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई
खुले में मांस-मछली बिक्री पर सख्ती: गंदगी फैलाने पर जुर्माना, कलेक्टर के कड़े निर्देश
केमिकल से तैयार हुआ जानलेवा नकली खोया बनाने वाले तीन गिरफ्तार
मुंबई हवाई अड्डे पर 3496 ग्राम कोकीन के साथ एक संदिग्ध गिरफ्तार
थाना बहोड़ापुर पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गरीब महिला से उच्चकों ने उड़ाए 20 हजार रुपए
लोक शांति भंग के मामले में रासूका के तहत कार्रवाई
रेलवे के सेक्शन इंजीनियर 20करोड़ की हेराफेरी में निलम्बित
Spread the love with Thanks..........