केमिकल से तैयार हुआ जानलेवा नकली खोया बनाने वाले तीन गिरफ्तार

लखनऊ

यूपी एसटीएफ नें की लखनऊ में बड़ी कार्रवाई।

दीपावली के मौके पर केमिकल से तैयार हुआ जानलेवा नकली खोया बनाने वाले तीन गिरफ्तार।

अरेस्ट आरोपियों के पास से 6.5 कुंटल केमिकल से बना खोया भी हुआ बरामद।

पारा थाना क्षेत्र के देवपुर पारा इलाके से एसटीएफ के एडिशनल एसपी अमित नगर की टीम ने छापेमारी कर की कार्रवाई।

एसटीएफ ने हरदोई के रहने वाले रामू, धनंजय सिंह तोमर और अमित गुप्ता को किया गिरफ्तार।

पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला मिल्क पाउडर में सोडियम सल्फाइड पाउडर को मिलाकर नकली खोया करते थे तैयार।

150 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से केमिकल से तैयार हुआ खाया चारबाग मंडी में बेच रहे थे।

फूड सेफ्टी की टीम के साथ यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई।

दो बोरी सोडियम सल्फाइड, एक बोरी ग्लूकोज पाउडर और एक बोरी मिल्क पाउडर भी किया बरामद।

Spread the love with Thanks..........