बाराबंकी, देवा मेला में ऑल इंडिया मुशायरे के शताब्दी वर्ष पर देश के कोने कोने से आये नामचीन शायरों ने अपनी गज़ल और नज़्म पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। देवा मेला में शनिवार को ऑल इंडिया मुशायरे की शुरुआत मुख्य अतिथि सिने अभिनेता श्री राजबब्बर, विशिष्ट अतिथि जस्टिस श्री फैज आलम खान इलाहाबाद हाईकोर्ट, पूर्व मंत्री श्री अरविंद सिंह गोप और सांसद श्री तनुज पुनिया ने शमां रोशन कर ऑल इंडिया मुशायरे की शुरुआत की। इसके बाद मुशायरे के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर पत्रिका आबशार का विमोचन किया किया।
मुशायरे की सदारत/अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं शिक्षाविद डॉ अम्मार रिवजी ने की। मुशायरे का संचालन शायर श्री अजहर इकबाल ने किया। इस मौके पर मुशायरा के मुख्य संयोजक श्री चौधरी तालिब नज़ीब और सह संयोजक श्री फ़जल मदनी और श्री एसएम हारिस आदि ने मुशायरा में आये हुए अतिथियों और शायरों को बुके भेंटकर और शाल ओढाकर सभी का इस्तक़बाल किया।
इस अवसर पर सर्वश्री मेला कमेटी के सचिव/ एडीएम अरुण कुमार सिंह, एडीजे लखनऊ मीनाक्षी, एसीजेएम बाराबंकी वंदना, एसीजेएम डॉ प्रीति भास्कर। कमेटी के सदस्यगण राय स्वरेश्वर बली उर्फ संजय बली, फव्वाद किदवई, इकबाल मुव्वशिर किदवई, संदीप सिन्हा, चौ. अशीरुद्दीन अशरफ, वरिष्ठ पत्रकार हसमत उल्ला आदि उपस्थित थे।
“पत्रिका आबशार 2024” का हुआ विमोचन
बाराबंकी, देवा मेला 2024 में ऑल इंडिया मुशायरा कार्यक्रम के शताब्दी वर्ष(100 वर्ष) पूर्ण होने पर मुशायरा कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व, पत्रिका “आबशार 2024” का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।