एमपी में बड़ा ट्रेन हादसा, इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

आज मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ा हादसा हो गया  यहां इंदौर से रतलाम जाने वाली ट्रेन डेमू के इंजन में आशंका से आग लग गई। जिसके तुरत बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया ।  ट्रेन के यात्री जाना बचाने के लिए एक एक करके ट्रेन से ही कूदने लगे।  यह घटना रतलाम के प्रीतम नगर और रूनिया रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ। ट्रेन के इंजन मे आग लगने की वजह से अफरातफरी मच गई थी आग को बुझाने में दिक्कत इसीलिए आ रहीं थीं क्योंकि हादसे वाली जगह पर फायर ब्रिगेड के जाने के लिए रास्ता नहीं था।

Spread the love with Thanks..........