डॉ टीएन सिंह
मुजफ्फरपुर बिहार
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि27.11.2024 को सदर थाना (मुजफ्फरपुर) क्षेत्र अंतर्गत गोबरसही स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ए०टी०एम० में अज्ञात साइबर अपराधकर्मी द्वारा ए०टी०एम० कार्ड हेरा-फेरी की सूचना पर सदर थाना की टीम एवं स्थानीय लोगों की मदद से 02 साइबर ठग/ए०टी०एम० कार्ड हेरा-फेरी करने वाले अपराधकर्मी 1. मो० साजिद अंसारी उर्फ राजा पे० मो० मकसूद अंसारी सा० पीरखपुर थाना बोचहाँ, 2. रत्नेश तिवारी उर्फ जूली पे० स्व० भावनाथ तिवारी सा० कुशी हरपुर रमनी थाना कांटी दोनों जिला मुज०पुर को ए०टी०एम० कार्ड हेराफेरी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मी रत्नेश तिवारी उर्फ जूली का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है। कामतौल (दरभंगा) थाना कांड सं0-283/24, दिनांक-05.10.2024. धारा-318(4)/
303(2)/3(5) बी०एन०एस० । 2. कोतवाली थाना कांड सं0-11/24, दिनांक-27.05.2024, धारा-420/379 भा०द०वि० ।
नगर थाना कांड सं0-664/23, दिनांक 18.08.2023, धारा-379/420 भा०द०वि० ।
इस संबंध में वादी रोहित कुमार के टंकित आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड सं0-806/24
दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस सक्रिय गैंग के सदस्यों के द्वारा जिलान्तर्गत सहित अन्य जिलों से भी विभिन्न एटीएम से एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड हेरा-फेरी की घटना कारित की जाती रही है। अपराधियों के पास से 4 एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल एवं चाकू बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।