ग्वालियर उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी

ग्वालियर: ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 में उपचुनाव के लिए सभी प्रत्याशीगण को आचार संहिता का पूरी तरह पालन करने की सलाह दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने आज स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से चुनाव प्रचार में किसी भी ऐसी गतिविधि से बचने की अपील की, जो चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने में बाधा उत्पन्न कर सकती हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रचार गतिविधियों के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है, जिनमें वाहन, जुलूस, सभाएं, और लाउडस्पीकर शामिल हैं।

ईवीएम की एफएलसी और चुनावी प्रक्रिया पर जानकारी

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि वार्ड-39 में उपचुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से होगा और गुरुवार को कलेक्ट्रेट में ईवीएम की एफएलसी (फील्ड लेवल चेकिंग) की गई। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा कि वे ईवीएम के रेंडमाइजेशन, कमीशनिंग, परिवहन, वितरण, मॉक पोल और स्ट्रांग रूम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा, और प्रत्याशियों को इस नियम का पालन करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को सचेत करना होगा।

निर्वाचन व्यय और कंट्रोल रूम की व्यवस्था

चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 8.75 लाख रुपये निर्धारित की गई है और सभी प्रत्याशियों को अपने चुनावी खर्चों का विस्तृत लेखा-जोखा निर्वाचन व्यय लेखा नोडल अधिकारी को देना होगा। उपचुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से सम्पन्न कराने के लिए ग्वालियर में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे खुला रहेगा। कंट्रोल रूम का नंबर 0751-2646604 और 2646605 है।

मतदान और मतगणना की तारीखें

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, वार्ड-39 के उपचुनाव के लिए मतदान 9 दिसम्बर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और यह मतदान 2023 में तैयार की गई नगर निगम ग्वालियर की अंतिम मतदाता सूची के आधार पर होगा। मतगणना 12 दिसम्बर को एमएलबी कॉलेज में होगी।

वार्ड-39 में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में

ग्वालियर नगर निगम वार्ड-39 में उपचुनाव के लिए कुल 3 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन दो प्रत्याशी (श्रीमती गीता जाटव और श्रीमती ममता बाई) ने नाम वापस ले लिया। चुनाव में शेष तीन प्रत्याशी हैं: श्रीमती अंजली राजू पलैया (भारतीय जनता पार्टी – कमल चिन्ह), श्रीमती शिवानी आकाश खटीक (इंडियन नेशनल कांग्रेस – हाथ चिन्ह), और श्रीमती ज्योति राजेन्द्र (निर्दलीय – हॉकी एण्ड बॉल चिन्ह)।

मतदान केंद्रों के बदलाव और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

वार्ड-39 में कुछ मतदान केंद्रों के भवन बदले गए हैं। अब मतदान केंद्र क्र.-725 सामुदायिक भवन सात भाई की गोठ में होगा। इसके अलावा अन्य मतदान केंद्रों के स्थान भी बदल दिए गए हैं। उम्मीदवारों को अपने बूथ 100 मीटर से अधिक दूरी पर स्थापित करने के लिए स्थानीय प्राधिकारी से अनुमति लेनी होगी। बूथ पर 2×3 फीट आकार के बैनर लगाने की अनुमति दी जाएगी।

वैकल्पिक दस्तावेजों पर वोट डालने का प्रावधान

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि मतदाता फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड और 20 वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर अपना वोट डाल सकते हैं, जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि शामिल हैं।

यह चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी और सभी प्रत्याशियों को आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

Spread the love with Thanks..........