ग्वालियर: थाना आंतरी पुलिस ने सुनार के साथ हुई लूट के अंतिम फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लूटे गए 10.79 ग्राम सोने और 715.51 ग्राम चांदी के जेवरात सहित घटना में प्रयुक्त 12 बोर का कट्टा बरामद किया है। यह गिरफ्तारी सम्राट होटल के पास बस चेकिंग के दौरान की गई।
घटना का विवरण
9 नवंबर 2024 को फरियादी पंकज सोनी, निवासी बजरंग नगर, झांसी रोड, ग्वालियर, के साथ आंतरी-जौरासी मार्ग पर शर्मा फार्म हाउस के पास अज्ञात बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग लूट लिया था। घटना पर थाना आंतरी में प्रकरण क्रमांक 191/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार, एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा और थाना प्रभारी आंतरी निरीक्षक देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। ललितपुर (झांसी) जा रही बस में छिपे आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने लूट में अपनी संलिप्तता कबूल की।
बरामदगी
आरोपी से कुल 10.79 ग्राम सोने के जेवरात, जिनमें सोने की अंगूठी, लोकेट, कान की बाली, और 715.51 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए गए। साथ ही घटना में प्रयुक्त 12 बोर का कट्टा और एक जिंदा राउंड भी जब्त किया गया।
पिछली कार्रवाई
इससे पहले, पुलिस ने लूट के अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 600 ग्राम चांदी, 5 ग्राम सोना और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली थी।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस सफलता में थाना प्रभारी आंतरी निरीक्षक देवेंद्र मिश्रा, सउनि जगमोहन यादव, आरक्षक संदीप यादव और आरक्षक बृजमोहन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई देते हुए अन्य मामलों में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।