ग्वालियर: थाना हजीरा पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग 2.20 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से 2 आपराधिक मामले दर्ज थे, और अब वर्तमान मामलों को मिलाकर कुल 6 अपराध दर्ज हो चुके हैं।
कैसे पकड़ा गया चोर?
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना हजीरा के प्रभारी निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर ने विशेष टीम का गठन किया। सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में पुलिस ने मुखबिर तंत्र विकसित किया और 25 नवंबर को बिरला नगर चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने खुद को सिंधिया पार्क, चंदनपुरा, हजीरा का निवासी बताया।
आरोपी के पास से बरामद अपाचे मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने इसे 22 नवंबर को कमेटी हॉल कांचमील से चोरी करना स्वीकार किया। आगे की पूछताछ में उसने अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा किया, जिनमें बिरला नगर से डिस्कवर, इंटक मैदान हजीरा से पल्सर और आशीर्वाद गार्डन से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी शामिल है।
बरामद मोटरसाइकिलें:
1. डिस्कवर मोटरसाइकिल: एमपी-07-एमएम-3952
2. पल्सर मोटरसाइकिल: एमपी-07-एमजेड-6779
3. अपाचे मोटरसाइकिल: एमपी-30-एमपी-6020
4. स्प्लेंडर मोटरसाइकिल: एमपी-07-एमजे-7033
प्रशंसनीय कार्य:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर और उनकी टीम के सदस्यों हरेन्द्र सिंह भदौरिया, तिलक सिंह, उमांकात शर्मा, रायसिंह गुर्जर, अनिल गुप्ता, अशोक सिंह सिकरवार, करन चौरसिया, श्रीकृष्ण राठौर, भानु प्रताप परिहार, संदीप जाट, राजीव शर्मा और चालक जितेन्द्र जादौन ने अहम भूमिका निभाई।
थाना हजीरा पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की उम्मीद है।