सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला, उद्घाटन कार्यक्रम बिना किए लौटे

शिवपुरी: शनिवार को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब सिंधिया चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जैसे-तैसे सुरक्षित बाहर निकाला। हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए, जिन्हें मधुमक्खियों ने काट लिया।

जानकारी के अनुसार माधव नेशनल पार्क में शनिवार को दोपहर 3:30 बजे चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन के उद्घाटन के लिए कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी के विधायक देवेंद्र जैन और जिला अध्यक्ष राजू बाथम समेत कई बीजेपी नेता उपस्थित थे। उद्घाटन के लिए सिंधिया और ऊर्जा मंत्री को ही चांदपाठा झील के पानी पर बने प्लेटफॉर्म तक जाने की अनुमति दी गई थी, जबकि बाकी नेताओं को सेलिंग क्लब के ऊपर ही रोका गया था।

ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे ही ड्रेजिंग मशीन की ओर बढ़े, तभी अचानक सेलिंग क्लब के निचले हिस्से में बैठी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह सिंधिया को पानी के प्लेटफार्म से बाहर निकाला और गाड़ी में बैठाया। इस दौरान मधुमक्खियों ने लगभग एक दर्जन लोगों को काट लिया।

बताया जा रहा है कि उद्घाटन कार्यक्रम की शूटिंग और सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां ड्रोन उड़ाया जा रहा था। माना जा रहा है कि ड्रोन की आवाज और हवा के कारण मधुमक्खियां भड़क गईं। हालांकि, इस वजह से हमले की पुष्टि नहीं हो पाई है।

घटना के बाद सुरक्षात्मक कारणों से ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम को बिना उद्घाटन किए ही वापस लौटे।

Related posts:

कैलाश मकवाना के लिए मध्य प्रदेश के DGP पद की राह आसान, मुख्यमंत्री यादव ने किया CR में सुधार
305 छात्र छात्राओं के खाते में छात्रवृति की प्रथम किस्त के रूप में 234150 की छात्रवृत्ति आंतरित
ग्वालियर के विकास में नागरिकों की भागीदारी की अपील, कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया आव्हान
कीट-डीयू ने इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग 2025 में भारत में चौथा स्थान हासिल किया
"समाजसेवियों की पहल से विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान, सुखबीर जाखड़ का प्रेरक संदेश"
ग्वालियर में रोजगार मेला: 8 कंपनियां करेंगी भर्ती, युवाओं को मिलेगा रोजगार अवसर
सराफा बाजार लश्कर: प्रशासन और पुलिस के दावों के बावजूद क्यों नहीं सुलझ रहा जाम का मुद्दा?
"हम होंगे कामयाब" अभियान की शुरुआत, पखवाड़ा 25 नवम्बर से
न्यायालय परिसर में प्रस्तावना का सामूहिक वाचन
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 18 जजों का तबादला,7 नए जज नियुक्त
Spread the love with Thanks..........