“समाजसेवियों की पहल से विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान, सुखबीर जाखड़ का प्रेरक संदेश”

झज्जर: जिला झज्जर के धनिया गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा आयोजित वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम में 53 जरूरतमंद विद्यार्थियों और 4 महिला कर्मचारियों को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, समाजसेवी और शिक्षाविद् माननीय चेयरमैन सुखबीर जाखड़ ने अपने संबोधन में कहा, “खुशियां बांटने से हमेशा खुशियां दोगुनी होती हैं, इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम दूसरों को भी खुश रखें, ताकि हमारी खुशियां और बढ़ सकें।”

इस अवसर पर सुधराणा गांव, जिला रेवाड़ी की रक्तदानी समाजसेविका लक्ष्मी सिंह और पर्यावरण संरक्षण में समर्पित मंजीत सिंह अम्बोली निवासी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा, “शास्त्रों और विद्वानों का कहना है कि मनुष्य को अपनी कमाई से कुछ अंश समाज सेवा और जरूरतमंदों की भलाई में खर्च करना चाहिए।”

राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धनिया के मुख्याध्यापक माननीय पवन कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और मां-मातृभूमि सेवा समिति की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, “समिति द्वारा विद्यार्थियों को स्वेटर देने का यह कदम बहुत ही सराहनीय है।”

कार्यक्रम का संचालन बेहतरीन तरीके से राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रेरणादायक मास्टर राकेश कुमार ने किया।

समाजसेवी युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न समाजसेवियों और शिक्षाविदों ने सहयोग दिया। इनमें प्रमुख रूप से सुखबीर जाखड़, मंजीत सिंह, लक्ष्मी सिंह, युद्धवीर सिंह लांबा, सागर यादव, अजय मलिक, धर्मपाल बेरीवाल, महेश कुमार, सतीश यादव, अमित कुमार, कुलवेन्द्र सिंह यादव आदि का योगदान रहा।

समाजसेवियों की इस पहल ने न केवल विद्यार्थियों को स्वेटर दिए, बल्कि उनके दिलों में अपार खुशी और समाज सेवा की भावना भी जगाई।

Related posts:

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री की रूस यात्रा हेतु प्रस्थान वक्तव्य
अग्रवाल इण्डस्ट्रीज सील, प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन
सराफा बाजार लश्कर: प्रशासन और पुलिस के दावों के बावजूद क्यों नहीं सुलझ रहा जाम का मुद्दा?
राजस्व महाअभियान 3.0: लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान और योजनाओं पर सख्त नजर
कीट-डीयू ने इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग 2025 में भारत में चौथा स्थान हासिल किया
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंकों में सुरक्षा चेकिंग
305 छात्र छात्राओं के खाते में छात्रवृति की प्रथम किस्त के रूप में 234150 की छात्रवृत्ति आंतरित
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 18 जजों का तबादला,7 नए जज नियुक्त
सूचना अधिकारी ने केजीबीवी सूरतगंज का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
Spread the love with Thanks..........