ऑपरेशन मुस्कान के तहत बहोड़ापुर पुलिस की बड़ी सफलता: 8 साल बाद गुमशुदा लड़के को सकुशल किया बरामद

ग्वालियर, 09 फरवरी 2025 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिगों की तलाश तेज की गई है। इसी कड़ी में थाना बहोड़ापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8 साल पहले गायब हुए लड़के को सकुशल बरामद किया।

गुमशुदा लड़के की तलाश के लिए थाना बहोड़ापुर पुलिस की एक टीम गठित की गई, जो कि प्रभारी सीएसपी ग्वालियर श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार और थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में कार्य कर रही थी। 9 फरवरी 2025 को पुलिस टीम ने झाड़ू वाला मोहल्ला, हनुमान मंदिर के पास घोसीपुरा क्षेत्र में 8 साल से गायब लड़के अजय अहिरवार (24 वर्ष) को ढूंढ़ निकाला।

पूछताछ में अजय ने बताया कि 2017 में मानसिक संतुलन खराब होने के कारण वह घर से निकला था और कई सालों तक अलग-अलग शहरों में भटकता रहा। उसके बाद वह भोपाल, सागर, रायसेन और गुजरात में रहा, जहां वह एक लड़की के संपर्क में आया और दोनों ने मिलकर शादी कर ली। पुलिस ने उसे पकड़ा और सिलवानी थाने में मामला दर्ज हुआ। कुछ समय बाद वह जमानत पर बाहर आया और फिर ग्वालियर लौट आया।

*मुख्य भूमिका:* इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर, उप निरीक्षक विवेक प्रताप सिंह तोमर, आरक्षक विकास धाकड़, और आरक्षक राघवेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts:

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरदा में नर्मदा तट पर कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण, 316 करोड़ के परियोज...
कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंकों में सुरक्षा चेकिंग
"समाजसेवियों की पहल से विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान, सुखबीर जाखड़ का प्रेरक संदेश"
एसडीएम न्यायिक की मौजूदगी में सभासद की पिटाई
ग्वालियर में रोजगार मेला: 8 कंपनियां करेंगी भर्ती, युवाओं को मिलेगा रोजगार अवसर
सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला, उद्घाटन कार्यक्रम बिना किए लौटे
ग्वालियर पुलिस का व्यापक अभियान: संदिग्धों और वाहनों की रेंडम चेकिंग
ग्वालियर में बोर्ड परीक्षाओं की सख्त निगरानी: सीसीटीवी, जैमर और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें – उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल
ग्वालियर पुलिस ने बच्चों और महिलाओं को किया जागरूक
Spread the love with Thanks..........