सारनी: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव भूषण कांति ने आमला-सारनी विधानसभा के विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया है कि वे अब मर्यादित भाषा तक भूल चुके हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि यदि कांग्रेस जनता की आवाज़ उठा रही है, तो विधायक इसे “अर्बन नक्सलवादी” कहकर अपनी विफलताओं को क्यों छिपा रहे हैं? भूषण कांति ने दावा किया कि विधायक सात वर्षों से पद पर हैं, लेकिन सारनी में रोजगार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ता पलायन और उजड़ता शहर इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खदानों, प्लांटों और विकास योजनाओं की घोषणाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं और धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा। भूषण कांति ने कहा कि यदि आवाज़ उठाने वाले अर्बन नक्सलवादी हैं, तो क्षेत्र की जनता को गुमराह करने वालों को क्या कहा जाएगा?
इस पूरे मामले पर अभी विधायक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।