बाराबंकी, 19 अक्टूबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के तत्वाधान में श्री पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की अध्यक्षता में देवा मेला एवं प्रदर्शनी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के द्वारा लगाये गये विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का शुभारम्भ पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री राकेश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री विनय प्रकाश सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती सुधा सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री दिवाकर कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री क्षितिज पांडे एसीजेएम, श्री उज्ज्वल उपाध्याय, श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह, श्री रोहित शाही, श्री कमलकांत तिवारी, श्री अरुण कुमार अपर जिलाधिकारी श्री शरद सिंह तहसील नवाबगंज एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी व जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। श्री पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि उक्त जागरूकता शिविर में गरीबों एवं वंचितों को निःशुल्क विधिक साक्षरता एवं सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से लगाया गया है। श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा बताया गया कि उक्त विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर मेला में आये हुये समस्त लोगों को निःशुल्क विधिक जानकारियां एवं विधिक सहायता प्राप्त करायेगा। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी से पैनल अधिवक्ताओं की ड्यूटी लगायी गयी है। सचिव द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया गया। उक्त विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के द्वारा कानून की जानकारी से संबंधित पुस्तकों का मेला में आये हुये आम जनमानस/ पीड़ितों के मध्य वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा किया गया।