भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में फेरबदल करते हुए चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। ओएसडी, मध्य प्रदेश भवन, नई दिल्ली के पद पर कार्यरत ए साई मनोहर को एडीजी, साइबर पुलिस, पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू), भोपाल नियुक्त किया गया है। इसी तरह, एडीजी, रेल, पुलिस मुख्यालय के पद पर कार्यरत मनीष शंकर शर्मा को एडीजी, पुलिस मैन्युअल, पीएचक्यू बनाया गया है। एडीजी, सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई और लोक सेवा गारंटी का दायित्व संभाल रहे डीपी गुप्ता को अब एडीजी, को-ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैन्युअल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पुलिस मुख्यालय, भोपाल में एडीजी के रूप में पदस्थ मीनाक्षी शर्मा को ओएसडी, मध्य प्रदेश भवन, नई दिल्ली नियुक्त किया गया है।
सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य राज्य की पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी और संगठित बनाना है।