इटावा से लाकर शहर में बेचने की फिराक में था तस्कर, पुलिस ने दबोचा
ग्वालियर, 09 फरवरी 2025 – ग्वालियर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना हजीरा और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक कुख्यात स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 34.57 ग्राम स्मैक, नकदी और मोबाइल फोन जब्त किया गया। पकड़े गए तस्कर पर पहले से ही लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गुप्त सूचना पर पुलिस का शिकंजा
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 8 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हजीरा थाना क्षेत्र के रामनगर, चार शहर का नाका निवासी एक तस्कर, इन्द्रानगर में स्मैक की पुड़िया बना रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसपी (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी (भापुसे) ने क्राइम ब्रांच और थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर तस्कर को पकड़ने के निर्देश दिए।
घेराबंदी कर दबोचा, लाखों की स्मैक जब्त
सीएसपी महाराजपुरा एवं डीएसपी अपराध श्री नागेंद्र सिंह सिकरवार के निर्देशन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर और थाना प्रभारी अपराध श्री हितेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाके वाली माता मंदिर के पास घेराबंदी की। वहां एक संदिग्ध युवक पत्थर की कुर्सी पर बैठकर स्मैक की पुड़िया बना रहा था। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
तलाशी में आरोपी के पास से एक पॉलीथिन बैग में 34.57 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 1 लाख रुपये), 7,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह इटावा के आजाद नगर निवासी एक तस्कर से 30,000 रुपये में 50 ग्राम स्मैक खरीदकर लाया था, जिसे वह गदाईपुरा निवासी एक अन्य तस्कर को बेचने वाला था।
22 संगीन अपराधों में पहले से है शामिल
गिरफ्तार तस्कर पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं:
• थाना ग्वालियर: 09 मामले
• थाना महाराजपुरा: 04 मामले
• थाना हजीरा: 06 मामले
• थाना पड़ाव व मुरार: 01-01 मामला
• भीलवाड़ा (राजस्थान): 01 मामला
इन मामलों में लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी व एनडीपीएस एक्ट से जुड़े अपराध शामिल हैं। पुलिस ने अब इटावा और गदाईपुरा के तस्करों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
सफल कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना हजीरा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, थाना प्रभारी अपराध श्री हितेंद्र सिंह राठौर, प्र.आर. राजीव शुक्ला, आर. ऋषि राठौर, रनवीर शर्मा, गौरव परमार, आकाश पांडेय, धीरेन्द्र राजावत, उनि. संजेश भदौरिया, उनि. नरेश जाट, सउनि. यशवंत सिंह, प्र.आर. अनिल गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
ग्वालियर पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर सख्त अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।