मिशन शक्ति के तहत भातखंडे नाटक अकादमी में जागरूकता अभियान चलाया गया

लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत भातखंडे नाटक अकादमी में आज एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें महिलाओं और बच्चियों को बताया गया कि अगर कोई भी लड़का उनको परेशान करता है या कोई भी छेड़खानी करता है तो अपनी परेशानी थाने में एंटी रोमियो एस्कॉर्ट को बता सकती हैं या 1090 पर कॉल कर सकती हैं उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा उनका नाम उजागर नहीं की जाएगा और तत्काल कार्रवाई की जाएगी

मिशन शक्ति के तहत यूपी सरकार की योजनाएं चल रही है उसको भी अधिकारियों ने महिलाओं और युवतियां को बताया और बताया 5.0 के तहत मिशन शक्ति अभियान चल रहा है इसके तहत जगह-जगह जागरूकता फैलाई जा रही है आप लोग की कोई दिक्कत हो तो आप लोग पुलिस से सहायता ले सकती हैं और बेजीझांक अपनी परेशानी को बता सकती हैं जिसको तत्काल दूर किया जाएगा

कार्यक्रम में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव एडीसीपी धनंजय कुशवाहा एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह इंस्पेक्टर कैसरबाग और तमाम महिला पुलिसकर्मी समेत अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने महिलाओं को मिशन शक्ति की अभियान की तहत जागरूक किया

Spread the love with Thanks..........