व्यापार मेले में विधिक जागरूकता: सैलानियों को कानूनी अधिकारों की जानकारी

ग्वालियर, 04 फरवरी 2025। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर व प्रधान जिला न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता के निर्देशानुसार श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतिदिन अनौपचारिक विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर मेले में आए सैलानियों को कानूनी जानकारी दी जा रही है।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री प्रवीण मित्तल, श्री गिर्राज सिंघल, श्री ओम प्रकाश भार्गव, श्री आदित्य सिंह, श्री शैलेन्द्र सिंह सिकरवार व श्री सन्नी पुरोहित, पैरा लीगल वॉलंटियर्स के सहयोग से लगातार विधिक जागरूकता शिविरों का संचालन कर रहे हैं।

सैलानियों को नालसा (NALSA) एवं सालसा (SALSA) की योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न दैनिक उपयोगी कानूनों की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी में फ्लेक्स व प्रोजेक्टर के माध्यम से भी विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। विशेष रूप से नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है, जिससे जरूरतमंद लोग कानूनी सहायता प्राप्त कर सकें।

Related posts:

अग्रवाल इण्डस्ट्रीज सील, प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन
विशेष अभियान 4.0 की शुरुआत की
न्यायालय परिसर में प्रस्तावना का सामूहिक वाचन
प्रदेश सरकार का संकल्प दिव्यांगता को दिव्यता में बदलना: मंत्री श्री कुशवाह
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री की रूस यात्रा हेतु प्रस्थान वक्तव्य
कांग्रेस की जनसंपर्क यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, समर्थन में गूंजा विजय का संकल्प
"भिण्ड में गौ अभ्यारण्य की स्थापना की तैयारी, प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण"
नवीन जिला न्यायालय भवन का निरीक्षण, वृक्षारोपण समारोह में शामिल हुए माननीय न्यायधीश
तानसेन शताब्दी समारोह: भारतीय संगीत की महान विरासत का उत्सव
मुरार छावनी के सिविल एरिया को नगर निगम में शामिल करने की दिशा में अहम बैठक
Spread the love with Thanks..........