मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरदा में नर्मदा तट पर कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण, 316 करोड़ के परियोजनाओं की शुरुआत

भोपाल, 4 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिले के छीपानेर में नर्मदा तट पर वेदगर्भा घाट का लोकार्पण किया और 316.20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य में सिंचाई क्षेत्र विस्तार, नदी जोड़ो परियोजनाओं और युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि हरदा में एक नई आईटीआई खोली जाएगी और गोंदागांव में सर्वसुविधा युक्त गौशाला का निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर राज्य में एक लाख 75 हजार करोड़ रुपये की धनराशि से सिंचाई क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव आएगा। इन परियोजनाओं से एक करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार गरीबों के लिए नि:शुल्क एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करेगी, ताकि दुर्घटनाओं के शिकार व्यक्तियों को समय पर इलाज मिल सके।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनप्रतिनिधियों और प्रख्यात विचारक श्री सुरेश सोनी ने भी अपने विचार रखे, जिन्होंने नर्मदा नदी के संरक्षण पर जोर दिया और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पौधारोपण की आवश्यकता पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के लिए 316 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया, जिसमें महिला, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, और अन्य विभागों के महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।

Related posts:

मध्य प्रदेश के करैरा में वायुसेना का मिराज 2000 जेट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
ग्वालियर में स्वच्छता अभियान: घर-घर जागरूकता से कचरा पृथक्करण पर जोर
"क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने बैंक खाते किराये पर लेने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा"
कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंकों में सुरक्षा चेकिंग
ग्वालियर पुलिस ने बच्चों और महिलाओं को किया जागरूक
ग्वालियर यातायात पुलिस का ई-रिक्शा और जागरूकता अभियान
सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला, उद्घाटन कार्यक्रम बिना किए लौटे
सराफा बाजार लश्कर: प्रशासन और पुलिस के दावों के बावजूद क्यों नहीं सुलझ रहा जाम का मुद्दा?
कुशवाह समाज की मेहंदी प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले,बबलू कुमार बने जॉइंट पुलिस कमिश्नर लखनऊ
Spread the love with Thanks..........