मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर भारत सरकार से माननीय प्रधानमंत्री जी एवं उत्तर प्रदेश शासन से माननीय मुख्यमंत्री जी तथा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के कम में चलाये जा रहे “मिशन शक्ति 5.0” कार्यक्रम के अन्र्तगत महिला सशक्तिकरण व उत्थान की दिशा में किये गये उत्कृष्ट योगदान को चिन्हित कर इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी एवं अपर मुख्य विकित्सा अधिकारी, बाराबंकी के अधीन कार्यरत महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने पदेन दायित्वों के साथ-साथ मिशन कार्यक्रम शक्ति की मूल भावना के अनुरूप जो कार्य किये गये है वो प्रशंसनीय तथा प्रतिबद्धता का परिचायक रहे है व अथक परिश्रम, कुशल नेतृत्व एवं लगन शीलता की सरहाना करते हुये सुश्री सुजाता ठाकुर, जिला मलेरिया अधिकारी, बाराबंकी, श्रीमती नीलम द्विवेदी, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, बाराबंकी, सुश्री आत्था भारती, फाइलेरिया निरीक्षक, सुश्री प्रियंका यादव, ए०एन०एम० एवं तहसीन बानों आशा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं भविष्य में मिशन शक्ति से सम्बन्धित कार्यक्रमों व महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस प्रकार के उत्च्त्य कोटि कार्य क्षमता से कर्तव्यों के प्रति समर्पित भावना से कार्य करते रहने की प्रेरणा दी गयी।
इस अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी के समस्त अधिकारी/कर्मबारी उपस्थित रहे।