ग्वालियर, 15 सितंबर।
केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान साफ कर दिया कि किसी भी प्रकार की आलस्य या लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जल संकट, सड़क निर्माण, शहरी विकास और स्वच्छता परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूरा किया जाए, नहीं तो कठोर कार्रवाई होगी।
सिंधिया ने स्पष्ट किया कि विकास कार्य केवल कागज़ों पर नहीं बल्कि जनता तक पहुंचने चाहिए, और प्रशासन को इसकी जवाबदेही पूरी तरह उठानी होगी। जनता के विश्वास पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को पारदर्शिता और कार्यकुशलता पर विशेष ध्यान देने को कहा और कहा कि अब कोई भी अधूरा प्रोजेक्ट राज्य की जनता की उम्मीदों पर चोट नहीं पहुंचा सकता।
यह बैठक न सिर्फ विकास की प्रगति की समीक्षा थी, बल्कि एक सशक्त राजनीतिक संदेश भी थी कि मध्यप्रदेश में विकास को रोकने वालों और जिम्मेदारी टालने वालों को अब स्थान नहीं मिलेगा। जनता के हित में हर विकास परियोजना समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरी होगी।