Dr. TN Singh NH 24 NEWS. BUREAU MUZAFFARPUR BIHAR
मुजफ्फरपुर 30 सितंबर 2025. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र दातापुर पंच भिड़वा में बार बालाओं द्वारा जमकर ठुमका लगाए गए।
वायरल वीडियो में सुअस्पष्ट मंच के पीछे बोर्ड लगा हुआ है। जिसपर लिखा हुआ है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दातापुर पंचभिड़वा, जिला स्वास्थ्य समिति मुजफ्फरपुर। उसके नीचे दूसरा साइन बोर्ड लगा हुआ है जिसपर लिखा हुआ है आयुष्मान आरोग्य मंदिर।
अब सवाल उठता है कि उक्त आरोग्य मंदिर के कार्यालय में बजाप्ता मंच पर ठुमके लगा रही है दो बार बालाएं ए किसके द्वारा आयोजन था या उक्त आरोग्य मंदिर ( प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में बार बालाओं का डांस किसने करवाया कोई भी बताने से इनकार कर रहे हैं। जबकि इस संदर्भ में पूछे जाने पर सीएचसी सरैया के प्रभारी चिकित्सक डॉ डीसी शर्मा ने पत्रकारों को बताया है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। किसने ऐसा कृत किया है चिन्हित कर कार्रवाई किए जाएंगे।
जानकारी हो कि स्वास्थ्य केंद्र में बार बालाएं डांस करती हो और संबंधित अधिकारी अनभिज्ञ हो तो समझा जा सकता है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के संचालन का जमीनी हकीकत क्या होगी।
आप भी देख लीजिए इस वायरल वीडियो का डांस