रंजीत सिंह भदौरिया
छतरपुर।
जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से चार दिन पहले फरार हुआ ₹30 हज़ार का इनामी बदमाश रविंद्र परिहार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उसे ग्राम पनौठा के पास दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों चंद्रभान अनुरागी उर्फ गोलू, प्रदीप सिंह चंदेल और अंगद सिंह सिसोदिया को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सरकारी वेपन, तीन मोबाइल फोन और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की है।
रविंद्र परिहार पर हत्या का प्रयास, बलवा, रोड एक्सीडेंट, एससी-एसटी एक्ट और अवैध हथियार जैसे 14 संगीन अपराध दर्ज हैं। फरारी के बाद आईजी सागर ज़ोन हिमानी खन्ना ने उस पर इनाम घोषित किया था और एसपी अगम जैन के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने लगातार दबिश देकर उसे धर दबोचा। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में शामिल अन्य आरोपी जफ्फू उर्फ जाफिर खान, अश्वनी सक्सेना और दीपक परिहार की तलाश अब भी जारी है।