जयपुर, 17 सितंबर। पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कुमार शर्मा ने बाड़मेर जिले का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के कल्याण, उनकी समस्याओं के निस्तारण और पुलिस परिवार के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान करते हुए उनके प्रति संवेदनशीलता दिखाई।
डीजीपी शर्मा ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, क्वार्टर गार्ड, मेस, जिम और आवासीय क्वार्टरों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों से सीधे संवाद किया। पुलिस परिवार के सदस्यों ने पानी, बिजली और अन्य सुविधाओं से जुड़ी अपनी समस्याओं को डीजीपी के सामने रखा, जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीजीपी श्री शर्मा ने पुलिस परिवार के उन बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने शिक्षा, खेल और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इन बच्चों में शामिल थे-
● कांस्टेबल ड्राइवर हेमाराम की बेटी नक्षत्री चौधरी, सोफिया कॉलेज, मुंबई से कला वर्ग में गोल्ड मेडल और टेबल टेनिस में यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट।
● आरपीएस रमेश कुमार शर्मा की बेटी गंगा कम उम्र में भरतनाट्यम की डिग्री हासिल कर विश्व रेकॉर्ड में दूसरा स्थान।
● हेड कांस्टेबल श्रेणी दान के पुत्र हर्षित बारहठ बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल।
● कांस्टेबल नारणाराम के पुत्र अरमान चौधरी 10वीं कक्षा में 98.67ः अंक हासिल कर बाड़मेर में प्रथम स्थान।
इसके अतिरिक्त सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह की बेटी शिवांगी द्वारा बास्केटबॉल में व हेड कांस्टेबल रावताराम के बेटे हिमांशु द्वारा कबड्डी में नेशनल स्तर पर राजस्थान का टीम का प्रतिनिधित्व करने, हेड कांस्टेबल हेमाराम के पुत्र चिन्मय बेनीवाल के दसवीं में 97.33 प्रतिशत हासिल करने और हेड कांस्टेबल वीर सिंह की बेटी भावना द्वारा 12वीं विज्ञान वर्ग में 91.40ः अंक हासिल करने पर डीजीपी ने बच्चों की हौसला अफजाई की और उन्हें उपहार प्रदान किए, जिससे उनका मनोबल बढ़ा।
अपने दौरे के दौरान डीजीपी ने पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण भी किया और सभी जवानों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने अल्पाहार के दौरान पुलिस जवानों से व्यक्तिगत बातचीत भी की और उनकी निजी समस्याओं को सुना।
इस दौरे के दौरान डीजीपी के साथ महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज श्री राजेश मीना, उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कुंवर राष्ट्रदीप और पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री नरेंद्र सिंह मीना सहित बाड़मेर के जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्त अधिकारी एवं थानाधिकारी भी उपस्थित थे।
See also लश्कर-ए-तैयबा का सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में मारा गया, भारत में 3 बड़े हमलों में था शामिल
Related posts:
भारत की विमानन विरासत को प्रदर्शित करने वाले ‘विमानन पार्क’ का उद्घाटन
आईएनएस शार्दुल ने दुबई में बंदरगाह का दौरा संपन्न किया
मीडिया संस्थाओं को भारत निर्वाचन आयोग करेगा सम्मानित
अमेरिका युद्ध से दूर रहेगा, इससे हमारा कोई वास्ता नहीं: उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस
लखनऊ में नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का राज्य स्तरीय मिलन समारोह
संभल में शाही जामा मस्जिद पर विवादित सर्वे के दौरान तनावपूर्ण स्थिति, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, नए सीएम के नाम पर सस्पेंस जारी
मानव तस्करी पर बड़ा प्रहार: 10 राज्यों में छापेमारी, 44 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 आईएएस अधिकारियों के विभाग बदले
भारत का संविधान सभी देशों के संविधान और ग्रंथो में से सर्वश्रेष्ठ: प्रोफ़ेसर एस के भटनागर