लोक निर्माण मंत्री ने किया श्रमदान

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुई सेवा पखवाड़ा के तहत आज गुरुवार को “एक दिन, एक घण्टा, एक साथ”  के संकल्प के साथ जिले में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ उत्सव का आयोजन किया गया। जबलपुर शहर में स्वच्छ उत्सव पर मुख्य कार्यक्रम में गंगासागर तालाब की साफ-सफाई की गई।

स्वच्छता के लिये सामूहिक श्रमदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ के साथ तालाब की और खेरमाई मंदिर परिसर की साफ-सफाई के लिये श्रमदान किया। नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के साथ नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी सामूहिक श्रमदान के इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और तालाब एवं घाट की साफ- सफाई में हिस्सा लिया।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह और महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने स्वयं श्रमदान करते हुए घाट पर जमा कचरा हटाया, तालाब के भीतर पड़ी गंदगी बाहर निकाली और आसपास उगी झाड़ियों व घास को भी साफ किया। सामूहिक श्रमदान में  स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।   सफाई अभियान के बाद मंत्री श्री राकेश सिंह ने वृक्षारोपण किया। वहीं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही ‘स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान’ की शुरुआत भी हुई। जिसमें मंत्री श्री राकेश सिंह, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज एवं श्री रत्नेश सोनकर सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर किए।

स्वच्छता के प्रति लोगों में बढ़ेगी जागरूकता – लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता के साथ सेवा पखवाड़ा मनाने से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप दिया है। वे देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने स्वयं अपने हाथों में झाड़ू उठाकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। श्री सिंह ने स्वच्छ उत्सव के अंतर्गत गंगासागर तालाब की सफाई को स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक अच्छी पहल बताया।

Spread the love with Thanks..........