बाराबंकी। देवा मेले में मंगलवार की रात म्यूजिक कांफ्रेंस की शुरुआत मुख्य अतिथि देवा मेला कमेटी के सचिव /एडीएम (वित्त एवं राजस्व) श्री अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। इस अवसर पर सर्वश्री एसडीएम/जॉइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं, एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, एसडीएम सुश्री पूजा गुप्ता, एसडीएम पवन कुमार, सीओ हर्षित चौहान, सीओ सुमित त्रिपाठी, मेला कमेटी के सम्मानित सदस्यगण राय स्वरेश्वर बली, कुंवर कीतिवर्धन सिंह, इकबाल मुबश्शिर किदवई, फवाद फजजुर्रहमान, चौधरी मो० अशीरूद्दीन अशरफ, चौ० तालिब नजीब, डॉ० फर्रुख हुसैन किदवई एवं संदीप सिन्हा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।
*देवा मेला में म्यूजिक कांफ्रेंस में “वायलेंट इंटरनेशनल म्यूजिकल बैंड” ने मचाया धमाल*
ऑडिटोरियम में दर्शक बजाते रहे तालियां
बाराबंकी। देवा मेला में मंगलवार को आयोजित म्यूजिकल नाइट में “वायलेंट इंटरनेशनल म्यूजिकल बैंड लखनऊ” द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फेमस सिंगर दिव्यांशी मौर्य ने अपने गीत की शुरुआत भक्ति गीत, ऐ मालिक तेरे वन्दे हम गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने, हाय सरमाऊ गीत की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद इंडियन आईडियल सीजन 4 के शीर्ष 8 प्रतिभागी कुलदीप सिंह चौहान ने रमता जोगी और लगन लगन गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद फेमस सिंगर दीपांशी यदुवंशी ने दमादम मस्त कलंदर गीत की प्रस्तुति देकर माहौल को सूफ़ियाना कर दिया। इसके बाद उन्होंने खतूबा गीत की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद केजी किया रे, धूम मचा ले, और मेरे मौला करम ओ करम आदि गीतों की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद राइजिंग स्टार जतिन निगम ने, तुम जो मिल गए हो, और नितखैर मंगा मैं तेरी, आदि गीतों की प्रस्तुतियां दी। गायक जमाल खान ने रोते हुए आते है सब और ये दिल न होता बेचारा आदि गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। लाफ्टर आर्टिस्ट अरशद खान ने अपने जोक्स से दर्शकों को खूब हसाया। मंच का संचालन लाफ्टर आर्टिस्ट अबरार लखनवी द्वारा किया गया।