Dr.TN Singh, Bureau chief Muzaffarpur-Bihar
NH24News
मुजफ्फरपुर 29 सितंबर 2025. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, मुजफ्फरपुर बोचहा शाखा की मासिक बैठक शाखाध्यक्ष अवधेश चौधरी के आवासीय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वयं शाखाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने की।
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने पर विशेष चर्चा हुई। शाखाध्यक्ष ने बताया कि सदस्यता अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि परिषद की पकड़ गांव-गांव और मोहल्लों तक बनाई जा सके।
बैठक में यह भी मांग उठाई गई कि मुजफ्फरपुर स्टेशन हेड क्वार्टर के अधीन स्वतंत्र कैंटीन की स्थापना की जाए। वर्तमान में यहां केवल दानापुर सब एरिया का एक्सटेंशन काउंटर ही कार्यरत है, जिससे पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को आवश्यक सुविधाएँ नहीं मिल पा रही हैं। इसके साथ ही, ई.सी.एच.एस. पॉलीक्लिनिक में डॉक्टर और स्टाफ की कमी पर चिंता व्यक्त की गई और जिला संगठन के माध्यम से उच्च स्तर पर कार्रवाई की मांग की गई।
बैठक में अवधेश चौधरी, रामदेव राय, अरुण कुमार, नंद किशोर सिंह, धर्मदेव कुमार, सुरेंद्र कुमार, रामबाबू राय, दिनेश कुमार, ललित कुमार पाठक, सुरेश चौधरी, देवनारायण मिश्रा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।