एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) लड़ेगी मुजफ्फरपुर जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव

Dr. TN Singh NH 24 NEWS. BUREAU CHIEF MUZAFFARPUR BIHAR

 

मुजफ्फरपुर 06 अक्टूबर 2025.

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी मुजफ्फरपुर के जिला सचिव अर्जुन कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले के साहेबगंज, पारु, बरूराज, कांटी, मीनापुर, मुजफ्फरपुर, कुढनी एवं सकरा सहित आठ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। साहेबगंज से सुखारी दास, पारु से नन्हक साह, बरूराज से माधव भक्त, कांटी से लालबाबू राय, मीनापुर से शिव कुमार यादव,

मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र से अमन कुमार झा, कुढ़नी से संजीत मांझी एवं सकरा से रामसेवक पासवान पार्टी के उम्मीदवार होंगे। उक्त प्रस्ताव मुजफ्फरपुर जिला कमिटी की ओर से राज्य कमिटी को अनुमोदन हेतु भेजा गया है।

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट )के जिला सचिव अर्जुन कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि राज्य के सभी कार्यालयों एवं सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, महिलाओं की असुरक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बदहाली, बिहार से रोजगार के अभाव में मजदूरों का पलायन, आसमान छूती महंगाई आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।

उपर्युक्त सभी समस्याओं से निजात दिलाने में 20 वर्षों से बिहार की सत्ता में आसीन नीतीश सरकार एवं 11 वर्षों से केंद्र में मौजूद मोदी सरकार फेल रही है।

इन सरकारों ने आम जनता को केवल शब्जबाग दिखाने का काम किया और पूंजीपतियों की सेवा की है। इन मुद्दों को लेकर एसयूसीआई(कम्युनिस्ट) पार्टी लगातार आंदोलन करती रही है। चुनाव के बाद भी उक्त मुद्दों पर लड़ाई जारी रहेगी।

Spread the love with Thanks..........