खनऊ में हर घर सीवर कलेक्शन की जांच होगी। नगर निगम का जलकल विभाग इससे संबंधित तैयारियां पूरी कर चुका है। 1 नवंबर से जांच का काम शुरू हो जाएगा। जिन घरों के सेप्टिक टैंक का कनेक्शन सीवर लाइन से नहीं हुआ है, उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।
इसके पहले लोगों को अपने घरों के सेप्टिक टैंक से सीवर लाइन को कनेक्ट कराना होगा। शहरी क्षेत्र में सीवर से संबंधित काम लोग प्राइवेट वेंडर से भी नहीं करा पाएंगे। इसके लिए जलकल से संपर्क करना होगा।
शहर का 1/3 हिस्सा सेंट्रलाइज्ड सीवर से नहीं जुड़ा
महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह द्वारा कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र का 1/3 हिस्सा सेंट्रलाइज्ड सीवर से अभी तक नहीं जुड़ा है। ऐसे में दावा किया गया है कि शहर में सीवर को मैनुअल स्क्वैजिंग खत्म होगी, लेकिन यह चुनौती पूर्ण बना रहेगा। फीकल स्लज, सेप्टेज एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन विनियम, 2024 के ड्राफ्ट को नगर निगम के सामान्य सदन में मंजूरी दे दी गई है।
इसके बाद से इसके नियम अब शहर में लागू होंगे।