ग्वालियर, 11 फरवरी | अमेरिकी महावाणिज्य दूत माइक हैंकी ने आज मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MPCCI) का दौरा किया और पदाधिकारियों एवं स्थानीय उद्यमियों से मुलाकात की। इस दौरान भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने, निवेश के नए अवसरों और तकनीकी साझेदारी पर व्यापक चर्चा हुई।
महावाणिज्य दूत माइक हैंकी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक सहयोग की अपार संभावनाएं हैं, और दोनों देशों के नागरिकों के बीच स्थायी मित्रता इस साझेदारी को और मजबूत करती है। उन्होंने व्यापार और उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को गहरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।
चैंबर ऑफ कॉमर्स का स्वागत एवं ऐतिहासिक योगदान
चैंबर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने महावाणिज्य दूत का स्वागत करते हुए कहा कि ग्वालियर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से मध्यप्रदेश और देश में विशिष्ट स्थान रखता है। उन्होंने बताया कि सिंधिया राजवंश की दूरदर्शिता से वर्ष 1906 में इस संस्था की स्थापना हुई, जो आज व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने ग्वालियर को हाल ही में यूनेस्को द्वारा ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ का दर्जा मिलने का भी उल्लेख किया और कहा कि यह शहर निवेश की अपार संभावनाओं से भरा हुआ है।
व्यापारियों ने रखे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के प्रस्ताव
इस अवसर पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों और उद्योगपतियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अमेरिका के साथ सहयोग बढ़ाने के सुझाव दिए—
• आद्यंत अग्रवाल ने टूबैको, कंस्ट्रक्शन बिजनेस और कैलिफोर्निया स्थित आईटी कंपनी के विस्तार पर चर्चा की।
• शरद गोयल ने डायमंड ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े मुद्दे उठाते हुए भारत-अमेरिका में हीरे की कीमतों में अंतर को कम करने पर जोर दिया।
• विवेक अग्रवाल ने रक्षा क्षेत्र में डीआरडीओ के साथ कार्य और अमेरिकी कंपनियों के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर एवं साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की।
• विक्रांत बंसल ने पैकेजिंग मटेरियल और WPC उत्पादों के निर्यात को लेकर अपने विचार रखे।
• तरुण सिंह शेखावत ने ग्वालियर में जोधपुर की तर्ज पर फर्नीचर क्लस्टर विकसित करने का प्रस्ताव दिया।
• वरुण गोयल ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए यूनिफॉर्म निर्माण से संबंधित व्यवसाय पर जानकारी दी।
• अमर सिंह राठौर ने ग्वालियर के सैंड स्टोन एवं अन्य मिनरल्स पर चर्चा की।
• शिखर अग्रवाल ने सोया उत्पाद निर्माण और उनके वैश्विक निर्यात के विषय में चर्चा की और जीएमओ उत्पादों पर भी अपने विचार रखे।
सम्मान एवं समापन
बैठक के अंत में उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल ने महावाणिज्य दूत माइक हैंकी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। बैठक का संचालन मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल ने किया, और आभार ईडीसी उपसमिति के संयोजक आद्यंत अग्रवाल ने व्यक्त किया।