मुखिया पर जानलेवा हमला के खिलाफ निकाला प्रतिरोध मार्च

Dr. TN Singh Bureau chief Muzaffarpur NH 24 News

 

मुजफ्फरपुर, 29 सितंबर 2025. शहीद – ए-आजम भगतसिंह की जयंती के अवसर पर रविवार को ग्राम पंचायत प्रहलादपुर से एक प्रतिरोध मार्च अखिल भारतीय खेत – मजदूर किसान सभा के बैनर तले निकाला गया। जो पंचायत के विभिन्न गांवों से गुजरती हुई अम्बेडकर भवन मुशहरी पर आकर जनसभा में तब्दील हो गई।

यह प्रतिरोध सभा प्रहलादपुर पंचायत के मुखिया उदय चौधरी पर जानलेवा हमला व दुर्व्यवहार के खिलाफ निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में गरीब, मजदूर व किसान तथा मेहनतकश लोग शामिल थे। इस प्रतिरोध मार्च व जनसभा में शहर के विभिन्न वामदलों के नेता भी उपस्थित थे।

जनसभा को संबोधित करते हुए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के नेता सिलौत पंचायत के मुखिया पति कालीकांत झा ने कहा कि समाज में आज भी सामंती सोच के लोग मौजूद हैं, जो समाज के दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ते देखना पसंद नहीं करते हैं और गरीबों के बीच आपसी वैमनस्य फैलाकर अपनी तिजोरी भरने का काम करते हैं। यही काम पंचायत के पूर्व मुखिया मन्नु शाही उर्फ प्रियदर्शनी शाही कर रहे हैं, इन्हें दलित समुदाय का मुखिया उदय चौधरी का जनता के लिए संघर्ष करना कतई पसंद नहीं है। यही कारण है कि यह बार- बार उन पर आरोप-प्रत्यारोप, अपने और अपने गुर्गों द्वारा कराते रहते हैं। हम वामदल के लोग ऐसी हरकत का जवाब समय आने पर जरूर देंगे। सीपीआई एमएल के जिला सचिव अजीमुल्लाह अंसारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब वह दौर नहीं है जो किसी को कमजोर समझकर दबाया या सताया जाएगा । इसलिए सामंती सोच वाले लोग, भू-माफिया, शराब माफिया लोग सावधान हो जाए। ऐसी अपराधी सोच के लोगों से सीपीआई एमएल कार्यकर्ता निपटना जानती है। नेत्री नमिता सिंह ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि मुखिया उदय चौधरी भले ही दलित वर्ग से आते हों, लेकिन वे अपराधी तत्व से डरने वाले नहीं हैं। हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि मुखिया पर जानलेवा हमला करने व अपमानित करने वालों की थाना कांड संख्या 220/2025के अंतर्गत अविलंब गिरफ्तारी करे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो जनांदोलन और तेज और तीव्र होगा। जिसकी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी।

इस जनसभा को संबोधित करने वालों में ओम प्रकाश सिंह, अनुकूल कुमार, रमेश महतो, दिनेश राय,लखिन्द्र महतो, राजेन्द्र प्रसाद, सकलदेव सहनी,लखिन्द्र पासवान, मुखिया उदय चौधरी, आजाद समाज पार्टी के रामनरेश राम, विकल्प के साथी पूजा कुमारी एवं पूनम कुमारी इत्यादि प्रमुख थे।

इस जनसभा की अध्यक्षता लखिन्द्र राय और मंच संचालन परमानंद पाठक ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मेघनाथ साह ने किया।

Related posts:

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दो दिवसीय 'आभानेरी फेस्टिवल' में लिया भाग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ल...
ग्वालियर उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी
हेमंत सोरेन आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा, 26 नवंबर को ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ
जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया
पारू विधान सभा क्षेत्र से SUCI (C) पार्टी के उम्मीदवार होंगे नन्हक साह
दिल्ली में युवा लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
दतिया: कांग्रेस सेवा दल की बैठक में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के नियुक्ति पत्र वितरित
प्रधानमंत्री बिहार की 75 लाख महिलाओं को सीधे 7500 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे
Spread the love with Thanks..........