बाराबंकी। राजकीय वाहन चालक महासंघ बाराबंकी के तत्वाधान में विकास भवन परिसर में भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर पूजा अर्चना कर उन्हें श्रद्धा के साथ नमन किया गया। पूजन अर्चन एवं हवन के पश्चात भगवान विश्वकर्मा जी पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें राजकीय वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संघ द्वारा जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उनमें सत प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए।
अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी परिषद बाराबंकी मुस्तफा खान द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी को आदि अभियंता बताकर पूजन अर्चन किया गया। समाजसेवी एवं पत्रकार रत्नेश कुमार द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी को आराध्य के रूप में मानते हुए अनुरोध किया गया कि आज का दिन भगवान विश्वकर्मा जी को समर्पित है जिन्हें देवताओं का वास्तुकार और इंजीनियर माना जाता है।
व्यंग्यकार अनिल श्रीवास्तव लल्लू ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा आज के दिन कारीगर, शिल्पकार अपने-अपने औजारों, मशीनों की पूजा अर्चना करते हैं ताकि उनके कारोबार में तरक्की हो और उन्हें सफलता मिले। महामंत्री फूलचंद्र ने आए हुए अतिथियों, राजकीय वाहन चालकों, कर्मचारी साथियों का स्वागत वंदन करते हुए कहा कि विश्वकर्मा जी को देवताओं के शिल्पी के रूप में विशिष्ट स्थान प्राप्त है उन्होंने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह में सियाराम रावत ठहाका, गौरव वर्मा महामंत्री विकास भवन कर्मचारी परिषद बाराबंकी, पत्रकार देवेंद्र मिश्र, पत्रकार अंसार , पूर्व वरिष्ठ लिपिक उधम सिंह, रतिपाल, जयवन्त बहादुर, अयोध्या प्रसाद पूर्व वरिष्ठ सहायक सहित, समस्त राजकीय वाहन चालक एवं विकास भवन के कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।