बाराबंकी, 30 सितंबर। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)श्री राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री रितेश कुमार सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में गांधी जयन्ती समारोह (02 अक्टूबर, 2025) को सम्मानपूर्वक मनाये जाने हेतु विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा एवं विचार विमर्श हेतु बैठक की। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के महानायक सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन को भारतीय स्वाधीनता के ब्रम्हास्त्र के रूप में नियोजित करके राजनैतिक विचारों में क्रान्ति के जनक, भारत की राजनीतिक, सामाजिक एकता व समरसता के पुरोधा एवं महान आधुनिक भारत राष्ट्र के स्वप्न को साकार रूप प्रदान करने वाले स्वप्न दृष्टा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर, 2025 को सम्मानपूर्वक विगत वर्ष से इस वर्ष और बेहतर रूप से मनाये जाने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में रूपरेखा निर्धारित की गयी। प्रातः 7:00 बजे स्टेडियम प्रांगण में 5 किमी0 बच्चों की पैदल तेज चाल प्रतियोगिता का कार्यक्रम होगा। जिसमें बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र / पुरस्कार का वितरण किया जायेगा। यह कार्यक्रम जिला क्रीडा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये, तदोपरान्त महात्मा गांधी जी के एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यापर्ण करके गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा तथा जीवन मूल्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला जायेगा। विशेष रूप से निर्बल वर्ग के कल्याण सम्बन्धी राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों को बताया जायेगा तथा सरकार की जनता हेतु उपलब्धियों एवं नीतियों के विषय में गोष्ठी जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में प्रातः 9:30 बजे उक्त गोष्ठी कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सम्पन्न होगी। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों से अपेक्षा की गई सभी लोग राष्ट्रीय झण्डा को देख लें तथा साफ सुथरा होने के साथ बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण व गांधी जी के दर्शन पर विशेष रूप से चर्चा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रातः 10:00 बजे महात्मा गांधी जी के संकल्पों से जुड़े कार्यक्रमों को जो आम जनता को जानकारी देने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा उद्घाटन करने एवं अन्य योजनायें/ कार्यक्रम जो मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रस्तावित / निर्धारण के अनुसार है उक्त योजनाओं की रूप रेखा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बनायी जायेगी। इसके अलावा प्रातः 09:00 बजे गांधी उद्यान मोहल्ला रसूलपुर तथा गन्ना संस्थान में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण उपजिलाधिकारी नवाबगंज द्वारा किया जायेगा। गांधी उद्यान की साज-सज्जा सड़क पर चूना आदि का छिड़काव तथा शहर के सभी पार्कों की सफाई एवं चूने का छिड़काव की व्यवस्था अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नवाबगंज द्वारा की जायेगी। इस सम्बन्ध में पार्कों की पर्याप्त साफ-सफाई किए जाने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नवाबगंज बाराबंकी को निर्देश दिये गये। प्रातः 10:30 बजे गांधी भवन गांधी जयन्ती ट्रस्ट देवा रोड बाराबंकी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे इसके लिये नगर पालिका परिषद द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था चूने का छिड़काव आदि सहित समस्त तैयारी कर ली जाए। जिले के सभी सरकारी स्कूलों सहित सरकारी कार्यालयों आदि में गांधी जयंती समारोह की समस्त तैयारी पूर्ण कर ली जाए। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
गांधी जयन्ती समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में तैयारी बैठक आयोजित
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सावित्रीबाई फुले की जयंती
ग्रीन-एजी परियोजना के तहत कांटारहित कैक्टस खेती सीखने अमलाहा पहुँचे किसान
संविधान दिवस पर अंबेडकर उद्यान में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
हमने हर काल में आई चुनौतियों का सामना स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की ताकत से किया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
वीरांगनाओं को तलवार व मोमेंटो भेंटकर किया गया सम्मानित
नेता बनाम डाकू
ये भी रात कट के रहेगी , अगर शाम है तो सहर और भी है ... कविताओं की बही रसधार
भारत के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में नवोदय विद्यालयों की अहम भूमिका