पारू विधान सभा क्षेत्र से SUCI (C) पार्टी के उम्मीदवार होंगे नन्हक साह

 

Dr. TN Singh,MUZAFFARPUR BIHAR

NH 24 NEWS

 

मुजफ्फरपुर 03 अक्टूबर 2025. जिले के पारू विधान सभा क्षेत्र से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी की समर्थित उम्मीदवार होंगे नन्हक साह। उक्त घोषणा पार्टी के लोकल सचिव सह चुनाव प्रभारी कॉमरेड योगेन्द्र राम ने की। ज्ञात हो कि सरैया प्रखंड अंतर्गत महमदपुर बाया गांव स्थित शिवशरण आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से उम्मीदवार के रूप में क्षेत्र के जाने पहचाने एवं जोर जुल्म अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ाई में अपने को झोंक झोंक देने वाला चर्चित चेहरा नन्हक साह को खड़ा करेंगे। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि पारू विधान सभा क्षेत्र में डोर टू डोर सघन जनसंपर्क कर जनता को बताएंगे कि किस तरह राजनेता भू माफिया गठजोड़ का हिस्सा वर्तमान भाजपा विधायक और कथित विपक्ष के रूप में राजद के उम्मीदवार हैं।

जनता को सचेत करते हुए आर्थिक मदद की मांग करते हुए जन आंदोलन को तेज और मजबूत करने का आह्वान भी करेंगे। बैठक में सुकिंदर राम, अनिल कुमार, अरुण कुमार यादव, कौशल भक्त, अवधेश ठाकुर, अशर्फी राम,, मुन्ना पासवान, बिरेंद्र राय, राजन राय सहित दर्जनों की उपस्थिति रही।

Spread the love with Thanks..........