भारतीय डाक विभाग देश के सबसे पुराने और विश्वसनीय विभागों में से एक है, जो दशकों से भारत के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। डिजिटल युग और संचार क्रांति के इस दौर में डाक विभाग का व्यापक नेटवर्क व सेवाओं की विविधता इसे लोगों के और करीब लाती है। वित्तीय सुरक्षा और आकर्षक ब्याज दरों की विशेषताओं के साथ, डाकघर की बचत योजनाएँ पीढ़ी दर पीढ़ी आज भी लोगों के बीच विश्वास का प्रतीक बनी हुई हैं। उक्त उद्गार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बनासकांठा डाक मंडल द्वारा 22 सितंबर को पालनपुर स्थित लाडूमा काठियावाड़ी होटल में आयोजित “डाक व्यवसाय विकास एवं वित्तीय समावेशन” महामेला का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। महामेले के माध्यम से जहाँ डाक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई, वहीं पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने विभिन्न बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लाभार्थियों को पासबुक व पॉलिसी बॉन्ड प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। बनासकांठा डाक मंडल के डाक अधीक्षक श्री आर.ए. गोस्वामी ने अतिथियों का स्वागत किया।
महामेला को संबोधित करते हुए पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुद्देशीय बनाया गया है। बचत बैंक, बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डीबीटी, डिजिटल बैंकिंग, आधार, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र,आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, डाकघर निर्यात केंद्र, क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम जनोन्मुखी सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। डाकघर निर्यात केंद्र लोकल टू ग्लोबल अभियान के तहत स्थानीय उद्योग और उद्यमियों को नई उड़ान दे रहे हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना के टूल किट्स की डिलीवरी से लेकर एमएसएमई, ओडीओपी व जीआई उत्पादों की विशेष सुविधा तक, डाक विभाग उद्यमिता और व्यापार के संवर्द्धन में अहम भूमिका निभा रहा है। श्री यादव ने कहा कि डाक विभाग निरंतर आधुनिक सेवाओं को आमजन तक पहुँचाने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।
बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक और उपहार देते हुए पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि जब बेटियाँ शिक्षित, सुरक्षित और आत्मनिर्भर होंगी, तभी समाज में समरसता, प्रगति और सशक्तिकरण संभव हो पाएगा। उन्होंने नवरात्रि के दौरान लोगों से अधिकाधिक बेटियों के सुकन्या खाते खोलने की अपील की। इस अभिनव प्रयास के अंतर्गत पूरे उत्तर गुजरात में 4.77 लाख सुकन्या समृद्धि खाते संचालित हैं, वहीं 850 गाँवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ बनाया जा चुका है। बनासकांठा जिले में अब तक 87 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। साथ ही, 127 गाँवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ घोषित किया गया है, जहाँ सभी पात्र बालिकाओं के नाम पर यह खाते खोले जा चुके हैं।
बनासकांठा डाक मंडल के डाक अधीक्षक श्री आर.ए. गोस्वामी ने कहा कि डाक सेवाओं से समाज के हर व्यक्ति को जोड़ा जा रहा है। बनासकांठा मंडल में वित्तीय समावेशन के तहत कुल 4.29 लाख बचत खाते, 1.6 लाख आईपीपीबी खाते संचालित हैं। इस वित्तीय वर्ष में डाक जीवन बीमा में 11 करोड़ रूपये व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 4 करोड़ रुपये की कुल प्रीमियम राशि जमा हुई। बनासकांठा में 132 गाँवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ और हाल ही में शुरू की गई नवीनतम पहल के अंतर्गत 20 गाँवों को ‘सम्पूर्ण बचत ग्राम भी बनाया जा चुका है। पालनपुर प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से 6 हजार से अधिक लोगों ने पासपोर्ट बनवाया।
डाककर्मियों का हुआ सम्मान:
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बनासकांठा मंडल के रतनशिभाई परमार, नरेशकुमार मोदी, मावजीभाई प्रजापति, पुनमगर स्वामी, फकरुद्दीन डोडिया, हीराभाई रावल, बाबूलाल राठौड़, जगदीशकुमार मगरवाडिया, विष्णुभाई गज्जर, रमेशकुमार चांगडा, बलदेवभाई जोशी, गणपतभाई पंड्या, उदयसिंह राठौड़, प्रवीणभाई सोलंकी, कांतिलाल पराडिया, पार्थ डोडिया, जयेशकुमार प्रजापति, महेन्द्रकुमार वाघेला, किरणकुमार पंचाल, तस्लीमबानू काज़ी, मनीषकुमार पटेल, विपुलकुमार ठक्कर, रमेशकुमार श्रीमाली, हरदासभाई पटेल, वन्दनाबेन दरजी, श्रवणजी कोरडिया, शंकरभाई सोलंकी, नीरव जोशी, भरतभाई रावल को विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। साथ ही बनासकांठा डाक मंडल के उप-मंडलीय प्रमुख श्री जगदीप, हरिओमसिंह गुर्जर, श्री ऐयुब घांची को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर श्री आर ए गोस्वामी, आइपीपीबी चीफ मैनेजर श्री अभिजीत जिभकाटे, मैनेजर श्री इक़बाल प्रीत सिंघ, सहायक अधीक्षक श्री दिलीप परीख, श्री एन डी पुराणी, डाक निरीक्षक श्री जे एच सोलंकी, श्री ऐयुब घांची, श्री जगदीप, श्री हरिओम सिंह, पालनपुर पोस्टमास्टर श्री भरत देसाई सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि, डाक कर्मियों एवं सम्मानित जनता ने भागीदारी की।