ग्वालियर, 28 सितम्बर 2025। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में वर्ष 2025-26 के लिए दुकानों का आवंटन अब डिजिटल प्लेटफॉर्म एमपी ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए विशेष रूप से वेबसाइट www.gwaliormela.mponline.gov.in उपलब्ध कराई गई है, जिसके जरिए व्यापारी अपने लिए दुकान का पंजीकरण और आवंटन ऑनलाइन कर सकते हैं।
मेला सचिव श्री त्रिपाठी ने बताया कि दुकानों के आवंटन के लिए ग्वालियर में एमपी ऑनलाइन प्रभारी अधिकारी के रूप में श्री आशीष सक्सेना नियुक्त किए गए हैं। आवेदक किसी भी प्रकार की कठिनाई या समस्या होने पर मोबाइल नंबर 7049923890 पर संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्वालियर मेले में दुकानों के आवंटन के लिए किसी भौतिक आवेदन की आवश्यकता नहीं है, और देश भर के व्यापारी कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवंटन प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी आवेदकों को विभिन्न माध्यमों से पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।