बाराबंकी। जुमा की नमाज़ के दृष्टिगत शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया।डीएम एवं एसपी ने पीरबटावन, फैजुल्लागंज, सट्टी बाजार सहित भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आम नागरिकों और व्यापारियों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नमाज़ के दौरान साफ-सफाई,यातायात व्यवस्था व सुरक्षा चाक-चौबंद रहे।
प्रशासन की सजगता व जनसहयोग से सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हुए पर्व
जिलाधिकारी ने जनपद में शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा तथा मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग हेतु प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस बल, स्वयंसेवी संगठनों एवं जन-मानस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सजगता,आपसी सहयोग और सामूहिक प्रयास से ही जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम है।
पुलिस अधीक्षक श्री विजयवर्गीय ने बताया कि जुमा की नमाज़ को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक बूथ व एंटी-रोमियो स्क्वॉड सक्रिय रहेंगे। पैदल मार्च में एएसपी उत्तरी श्री विकासचंद्र त्रिपाठी, एसडीएम सदर श्री आनंद तिवारी ,क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।