TN Singh,MUZAFFARPUR BIHAR
NH 24 NEWS
मुजफ्फरपुर 3अक्टूबर 2025. जैतपुर थाना क्षेत्र के गहिलो गांव निवासी राजेश राम अपनी पत्नी के साथ बसरा बाजार मेला जा रहे थे। इसी दौरान शौच लगने पर मेला स्थल के पहले हीं बसरा नहर के पास से पत्नी मेला में चली गई और वह शौच के लिए जैतपुर हाई स्कूल रोड की तरफ चले गए।
संभवतः उसी दौरान पैर फिसलने के कारण तालाब के गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोखर से निकलवा कर एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर पोस्टमार्टम में भेज दिया। बताया गया है कि गाहिलो गांव निवासी विश्वनाथ राम के पचास वर्षीय पुत्र राजेश राम मजदूर था।
वहीं राजेश राम का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद दाह संस्कार कर दिया गया है। जबकि जैतपुर थाना प्रभारी रजनीकांत पटेल ने बताया कि परिजन से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर, एन एच 722 रेवा रोड में बुधवार की देर रात्रि सरैया पुलिस ने सड़क किनारे जख्मी हालत में एक वृद्ध महिला को बरामद किया। जख्मी महिला को सीएचसी लाया गया।जहां स्थिति गंभीर देखते हुए एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान वृद्ध अज्ञात महिला की मौत हो गई.मामले में थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि काफी प्रयास के बाद अज्ञात महिला की पहचान थाना क्षेत्र के सरैया नगर पंचायत अंतर्गत आनंदपुर गांव निवासी इंदिरा देवी (55) के रूप में हुई है। वहीं परिजनों ने बताया कि इंदिरा देवी आंशिक रूप से मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। ससुराल वालों द्वारा छोड़ दिए जाने पर वह आनंदपुर गांव निवासी अपने मौसा बिंदेश्वरी पासवान के यहां रह रही थी। बुधवार को दुर्गा पूजा मेला देखने निकली थी। भटक कर रेवा रोड में पोखरैरा टोल प्लाजा की तरफ चली गई। जहां किसी अज्ञात गाड़ी की ठोकर से जख्मी हो गई थी।