– कृष्ण कुमार रघुवंशी/ अमित त्रिपाठी
नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का राज्य स्तरीय सम्मेलन नवोत्सव – 2025 इस वर्ष लखनऊ में 21 सितंबर 2025 को डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार, राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है। इस संदर्भ में आज दिनांक 19 सितंबर को आयोजकों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह प्रेस वार्ता दोपहर 1 बजे से होटल हेरिटेज ब्लू इन, हुसैनगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुई। आयोजक मंडल द्वारा बताया गया कि यह मिलन समारोह प्रत्येक वर्ष राज्य के विभिन्न नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा आपसी सहयोग के आधार पर आयोजित किया जाता है। यह इस आयोजन का चौथा साल है। इससे पूर्व आगरा2022, अयोध्या 2023 और मेरठ 2024 में यह आयोजन विगत वर्षों में सम्पन्न हो चुका है। इस आयोजन के लिए प्रत्येक वर्ष राज्य के एक मंडल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इस वर्ष यह जिम्मेदारी लखनऊ मंडल को सौंपी गई है। जिसके अंतर्गत लखनऊ में 21 सितंबर को यह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा।
कार्यक्रम के लिए राज्य के समस्त नवोदय विद्यालय के सम्मानित प्राचार्यों और आदरणीय पूर्व शिक्षकों समेत समस्त पूर्व छात्रों को निमंत्रण भेजा गया है। आयोजन में 5 हजार से 7 हजार लोगों के आने की संभावना है। यह पूर्व छात्र 20 सितंबर को दोपहर से ही आना शुरू हो जाएंगे। इनके रुकने के लिए लखनऊ स्थित हज हाउस समेत विभिन्न होटल आदि में प्रबंध किया गया है।सुलभ आवागमन के लिए दिनांक 21 तारीख को कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास से विशिष्ट सेवा के तहत 2 सिटी बसों को चलाने की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही इन सभी आगंतुकों को किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों में से ही लगभग 350 नवोदयन स्वयंसेवी भी तत्पर रहेंगे।
यह आयोजन इस मायने में अनूठा होता है कि संख्या कितनी भी भारी हो आयोजन के खर्च के लिए ना तो कोई पंजीकरण शुल्क लिया जाता है और ना ही किसी भी तरह की स्पांसरशिप ही ली जाती है। सारा खर्च पूर्व छात्रों के ही स्वेच्छिक योगदान द्वारा जुटाया जाता है। अर्थात पूरे कार्यक्रम में नवोदय ही ब्रांड है और वही कर्ता है ।
इस कार्यक्रम का आयोजन 21 सितंबर को प्रातः 08 बजे से डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार, लोहिया विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में प्रारंभ होगा। अतः आपसे निवेदन है कि उक्त कार्यक्रम हेतु अपने सम्मानित संवाददाता और छायाकार को भेजने का कष्ट करें।