भिंड: भिंड जिले के ग्राम सौदा, तहसील मेहगांव की निवासी कमला बाई के साथ ग्वालियर के अस्पताल में 2022 में हुई गंभीर चिकित्सा लापरवाही का मामला अब सामने आया है। बच्चेदानी में गांठ का ऑपरेशन करते समय डॉक्टर और नर्स ने उनके पेट में सर्जिकल कैंची छोड़ दी।
2024 में, जब महिला को पेट में असहनीय दर्द हुआ, तो परिजनों ने उन्हें भिंड के जिला अस्पताल में दिखाया। वहां सीटी स्कैन के माध्यम से यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उनके पेट में कैंची दो साल से फंसी हुई थी।
महिला का परिचय और परिजनों की मांग
कमला बाई भिंड जिले की रहने वाली गरीब महिला हैं, जो अब इस लापरवाही का शिकार होकर मानसिक और शारीरिक पीड़ा झेल रही हैं। परिजनों ने जिम्मेदार डॉक्टर और नर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही से किसी की जान जा सकती थी।
इस तरह की घटनाओं के उदाहरण:
यह घटना चिकित्सा लापरवाही का अकेला मामला नहीं है। मंदसौर और भोपाल जैसे जिलों में भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं, जिनमें सर्जरी के दौरान उपकरण या औजार मरीजों के शरीर में ही छोड़ दिए गए थे। इन घटनाओं ने चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।