जयपुर में भव्य रूप से मनाई गई महाराज अजमीढ़ जयंती — मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया शुभारंभ

जयपुर। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजधानी जयपुर में महाराज अजमीढ़ जयंती महोत्सव धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा, जयपुर द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश के निमंत्रण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके बाद शहर के चौगान स्टेडियम से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हजारों श्रद्धालुओं, समाजजनों और युवाओं की उपस्थिति में यह यात्रा शहरभर में आकर्षण का केंद्र बनी रही।

मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा — “महाराज अजमीढ़ न केवल महान शासक थे, बल्कि कुशल कलाकार भी थे। उन्होंने समाज में कारीगरी को सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनाया।”
उन्होंने स्वर्णकार समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि जयपुर की रत्न और आभूषण नगरी की पहचान समाज की मेहनत और परंपरा से जुड़ी है।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, समाज के प्रतिभा सम्मान, महिलाओं और युवाओं के विशेष योगदान पर आधारित मंचीय कार्यक्रमों ने माहौल को जीवंत बना दिया। शाम को समाजजनों ने सामूहिक आरती कर महाराज अजमीढ़ जी को नमन किया और खीर-मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों, धर्माचार्यों और गणमान्य नागरिकों ने भी सहभागिता की।
कार्यक्रम का समापन समाज एकता और सेवा भाव के आह्वान के साथ हुआ।

Related posts:

चेम्बर की बैठक में कानून व्यवस्था पर चिंता, शासन को भेजेंगे पत्र
रामजानकी मंदिर से सटी 7 करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, 40 हजार वर्गफुट क्षेत्र किया गया...
वाहन चालक महासंघ बाराबंकी के तत्वाधान में विकास भवन परिसर में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पूजा अर्चना ...
भोपाल में जुबेर मौलाना की दबंगई पर पुलिस की करारी चोट, सरेआम निकाला गया अपराध का जनाजा
सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला, उद्घाटन कार्यक्रम बिना किए लौटे
कैलाश मकवाना के लिए मध्य प्रदेश के DGP पद की राह आसान, मुख्यमंत्री यादव ने किया CR में सुधार
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को रोके- टोके: उपमुख्यमंत्री, दिया कुमारी
13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले,बबलू कुमार बने जॉइंट पुलिस कमिश्नर लखनऊ
Spread the love with Thanks..........