ग्वालियर, 7 अक्टूबर 2025।
दीपावली पर्व पर महाराज बाड़ा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से आज ग्वालियर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चेम्बर अध्यक्ष ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीमती विदिता डागर उपस्थित रहीं।
एएसपी डागर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि “जो वाहन रांग साइड से चलेंगे, उनके चालान घर भेजे जाएंगे।” उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य केवल दंड देना नहीं, बल्कि नागरिकों को यह संदेश देना है कि यातायात नियमों का पालन सभी की जिम्मेदारी है।
डागर ने कहा कि दीपावली के दौरान यातायात सुचारू रखना एक साझी जिम्मेदारी है — इसमें व्यापारी, ग्राहक, प्रशासन और पुलिस सभी की समान भूमिका है। उन्होंने बताया कि महाराज बाड़ा क्षेत्र में रांग साइड से आने-जाने वाले वाहनों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनकी फुटेज के आधार पर चालान सीधे वाहन स्वामी के पते पर भेजे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यातायात सुधार के तीन प्रमुख तत्व हैं — इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंफोर्समेंट और सिविक सेंस। जब तक नागरिक स्वयं नियमों का पालन नहीं करेंगे, तब तक व्यवस्था में स्थायी सुधार संभव नहीं है।
बैठक में यह भी बताया गया कि दीपावली सीजन में भीड़ को देखते हुए 21 अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां व्यापारी और उनका स्टाफ अपने वाहन खड़े कर सकेंगे, ताकि ग्राहकों को बाजारों में पार्किंग की सुविधा मिल सके। इसके अलावा, बाजारों में लंबे समय से खड़े लगभग 50 वाहनों की पहचान कर उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
चेम्बर अध्यक्ष ने कहा कि यदि पाटनकर बाजार से महाराज बाड़ा, सराफा, दौलतगंज, डीडवाना ओली और टोपी बाजार तक 20 फीट सड़क को खुला रखा जाए और रांग साइड वाहनों को रोका जाए, तो धनतेरस व दीपावली के दिन जाम से राहत मिल सकती है और नो-एंट्री लागू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने नगर निगम से अनुरोध किया कि बाजारों के प्रवेश द्वारों पर पथ विक्रेताओं के कब्जे को नियंत्रित किया जाए, ताकि ग्राहक आसानी से दुकानों तक पहुंच सकें।
बैठक में डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान, सीएसपी लश्कर किरण अहिरवार, यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा, कोतवाली प्रभारी मोहिनी वर्मा, नगर निगम अधिकारी रवि कुमार सहित पुलिस और निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल ने किया और आभार कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर विभिन्न बाजार संघों के पदाधिकारी — सुरेश बंसल, पुरुषोत्तम जैन, मोहन माहेश्वरी, संदीप वैश्य, गोपाल छावड़ा, विनोद गिडवानी, माधव अग्रवाल, दिनेश तपा, आशीष जैन, संतोष जैन आदि ने यातायात संबंधी सुझाव प्रस्तुत किए।