दो हाइवा डंपर के आमने सामने टक्कर में चार गंभीर रूप से जख्मी, यातायात बाधित

 

Dr. TN Singh NH 24 NEWS. BUREAU CHIEF MUZAFFARPUR BIHAR

 

मुजफ्फरपुर 07अक्टूबर 2025. मुजफ्फरपुर – छपरा मार्ग एनएच 722 (रेवारोड) पर स्व. दारोगा राय सेतु (रेवाघाट पुल)पर मंगलवार के शाम दो हाइवा के आमने सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो जाने की खबर है। इस दुर्घटना के बाद बीच पुल पर दोनों दुर्घटनाग्रस्त हाइवा के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

पुल के दोनों तरफ आठ से दस किमी तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार रेवा पुल पर मकेर साइड से एक हाइवा बालू लोड कर आ रही थी।वहीं सरैया साइड से एक हाइवा बालू खाली कर तेज गति से मकेर तरफ जा रही थी।दोनों गाड़ी के नजदीक पहुंचने पर खाली हाइवा अचानक अनियंत्रित होकर सामने वाली गाड़ी में टक्कर मारकर दोनों हाइवा दुर्घटना का शिकार हो गया।

इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीर एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मदद कर दोनों चालक एवं खलासी को घायल अवस्था में डंपर से बाहर निकल कर चिकित्सार्थ सीएचसी मकेर भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक हाइवा के चालक नालन्दा जिले के विनय कुमार 31वर्ष को गंभीर स्थिति में सादर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है। तीन अन्य का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

सूचना पर पहुंची सरैया थाना के डायल 112की टीम एवं गश्ती दल तथा एन एच आई का रिकवरी भान ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे तक यातायात ठप्प रहने के बाद दोनों दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को हटाने के बाद यातायात चालू किया है।इधर दुर्घटनाएं दोनों हाइवा को सरैया पुलिस कब्जे में ले लिया है।

Spread the love with Thanks..........