लखनऊ। गोमती नगर स्थित सी एस डी सहारा क्रिकेट मैदान में चल रहे प्रिशा गोल्ड T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रिशा क्रिकेट क्लब और फिटनेस क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में फिटनेस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए अनूप दीक्षित (19) एवं सचिन तिवारी (16) की मदद से 15.5 ओवरों में मात्र 73 रनों पर ही सिमट कर रह गई। प्रिशा क्रिकेट क्लब की तरफ से कौशल सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया, वहीं विमलेश कुमार ने 4 ओवरों में 1 मैडन डालते हुए मात्र 13 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए जिसके लिए उन्हें बेस्ट बॉलर का खिताब मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिशा क्रिकेट क्लब की टीम टीम को पहला झटका पावर प्ले के आख़िरी गेंद पर ही कप्तान प्रशांत शर्मा (10) के रूप में लगा किंतु उसके बाद अनंजय यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 35 गेंद पर 49 रन बनाया जिसकी बदौलत प्रिशा क्रिकेट क्लब ने इस मुक़ाबले को 8 विकेट से जीत लिया एवं अनंजन यादव को बेस्ट बल्लेबाज का खिताब मिला।
इस तरह प्रिशा गोल्ड टूर्नामेंट (A) के पॉइंट्स टेबल में अब प्रिशा क्रिकेट क्लब की टीम 4 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुँच गई है।