देवा मेला में दंगल के चैम्पियन पहलवान बने हनुमानगढ़ी अयोध्या के बाबा लाडी

बाराबंकी, 25 अक्टूबर । देवा मेला में तीन दिनों से चल रही दंगल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। इस विराट दंगल प्रतियोगिता में देश के कोने कोने सहित नेपाल से भी पहलवानों ने कुश्ती में प्रतिभाग किया। शुक्रवार को देवा मेला में हनुमानगढ़ी अयोध्या के पहलवान बाबा लाडी ने राजस्थान के जग्गा पहलवान को हराकर विजेता शील्ड 2024 पर अपना कब्जा कर लिया। इसके साथ ही उपविजेता शील्ड को मथुरा के पहलवान विश्वजीत ने सहारनपुर के पहलवान वाकर को चित करके अपने नाम की। दंगल प्रतियोगिता के संयोजक चौधरी अशीरुद्दीन अशरफ और एडवोकेट गामा यादव ने दंगल प्रतियोगिता 2024 के विजेता पहलवान बाबा लाडी को 11-11 हजार रुपये देकर शील्ड के साथ पुरस्कृत किया तो वही उपविजेता मथुरा के पहलवान विश्वजीत को शील्ड और 3100 रुपये और उपविजेता की शील्ड से पुरस्कृत किया गया। शुक्रवार को दंगल प्रतियोगिता में नामचीन पहलवानों ने खूब अपने दांव पेंच आजमाए। दंगल प्रतियोगिता की शुरुआत ओम प्रकाश पहलवान ग्वालियर और जीतू पहलवान चित्रकूट की कुश्ती से हुई। जिसमें ओम प्रकाश पहलवान विजेता हुए। इसके बाद चन्द्रबली पहलवान गोरखपुर और गुड्डू पहलवान जौनपुर के मध्य हुए मुकाबले में गुड्डू पहलवान ने फतेह हासिल। लकी थापा पहलवान नेपाल राष्ट्र और उत्तराखंड के पहलवान परवेज के मध्य रोमाचंक कुश्ती में लकी थापा ने परवेज पहलवान को चित कर दिया। जम्मू के पहलवान रिजवान गनी और सोनू पहलवान हरियाणा के बीच कांटे का संघर्ष देखने को मिला। जिसमें रिजवान गनी ने सोनू पहलवान को शिकस्त दी। इसके अलावा अन्य कई रोमाचंक कुश्ती के मुकाबले देखने को मिले। दंगल का संचालन त्रिलोकपुर के पहलवान साबिर और गुड्डू यादव पहलवान गोरखपुर द्वारा किया किया।

Spread the love with Thanks..........