राज्य स्तरीय हॉकी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

बाराबंकी, 19 अक्टूबर। देवा मेला के हॉकी मैदान में शनिवार से राज्य स्तरीय हॉकी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन रजनीश मिश्रा ने हॉकी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच डीएचए बहराइच बनाम प्रिंस क्लब शाहजहांपुर के मध्य खेला गया। फस्ट हाफ में 1 गोल से बहराइच आगे रही। किंतु सेकेंड हाफ में प्रिंस क्लब शाहजहांपुर की टीम ने लगातार तीन गोल दाग करके मैच पर फतेह हासिल की। वहीं दूसरा मैच डीएचए शिवगढ़ रायबरेली बनाम डीएचए हरदोई के बीच खेला गया जिसमें डीएचए शिवगढ़ रायबरेली की टीम ने सेकेंड हाफ में 2 गोल दागकर अपनी जीत पक्की कर ली। इस अवसर पर हॉकी प्रतियोगिता के आयोजक सलाउद्दीन किदवई, मोहम्मद फारुख, राम आशीष वर्मा, जेपी गुप्ता, मुजीब अहमद, विवेक कुमार, शकील अहमद, शहजादे आलम, अरमान वारसी, चंदन अस्थाना आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Spread the love with Thanks..........

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *