ग्वालियर, 18 मई 2025।
जिला प्रशासन ने लश्कर क्षेत्र में आगरा-मुंबई रोड स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की है। रामजानकी मंदिर से जुड़ी माफी की लगभग 40 हजार वर्गफुट जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 7 करोड़ रुपये है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर चल रही सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम के तहत रविवार को यह कार्रवाई की गई। एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम कोटा लश्कर के सर्वे क्रमांक-1132 की दो बीघा जमीन से अतिक्रमण हटवाया। इस जमीन का 500 फुट हिस्सा प्रमुख मार्ग एबी रोड से सटा होने के कारण इसका मूल्य और अधिक आंका गया है।
प्रशासन ने पाया कि तीन अतिक्रमणकारियों द्वारा यहां दो गैराज एवं एक पत्थर का फड़ अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। नगर निगम की जेसीबी मशीनों की मदद से यह समस्त निर्माण ध्वस्त किए गए।
इस कार्रवाई में तहसीलदार शिवदत्त कटारे, विनय गोयल, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) नरेश अन्नौटिया, थाना प्रभारी जनकगंज, एवं नगर निगम अधिकारी शामिल रहे।